ग्राम के मार्ग को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी और भाजपा विधायक आ ग़ए आमने सामने
क्या है पुरा मामला
जौनपुर । हाल ही में व्हाट्स़एप के जरीए एक आडियो मैसेज वायरल हुआ जिसमें की दो व्यक्तियों को एक सड़क को लेकर एक दुसरे में बहस सुनाई ग़ई जिस मैसेज के साथ यह भी लिखा गया कि यह आडियो एक विधायक व लमहन निवासी निलेश मिश्रा हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता की है जब चैनल ने इस बात की तह को खंगालते हुए विधायक जी से बात के लिए उनके नम्बर पर सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि “हाल ही में सड़क को निधि से पारित किया गया था
जिसके बनने पर निलेश मिश्रा विवाद खडा़ कर दिए व मुझसे रास्ते का रोकने का अनुरोध किए इस पर हमने उन्हे रास्ता रोकने का उचित कारण देने को कहा परन्तु वे यह ऐसा नहीं किए जिसपर हमने उनसे रास्ता बनने में अवरोध ना पैदा करने की हिदायत दी वो इसी बात का आडियो के जरिए अफवाह उडा़ रहा है और हमे बदनाम कर रहा है ” और वहीं दुसरी तरफ जब बात की ग़ई हिन्दु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष से तो उन्होने बताया कि यह विवाद ज़मीन को लेकर है और निलेश मिश्रा व उनके पटीदार का है कुछ लोग इसे राजनीतिकरण करने में सिर्फ लगे हुए हैं साथ में ही उन्होने यह भी बताया की निलेश मिश्रा उनके संगठन के एक अच्छे कार्यकर्ता हैं ।