ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जमैंथा में पं० दीनदयाल उपाध्याय की मनायी गयी पुण्यतिथि

जमैंथा में पं० दीनदयाल उपाध्याय की मनायी गयी पुण्यतिथि

जौनपुर । मंगलवार को जफराबाद विधानसभा में सिरकोनी मंडल के सेक्टर जमैंथा में मंडल उपाध्यक्ष रमेश सिंह के आवास पर पं० दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह “मुन्ना” पूर्व सेक्टर सयोंजक ललित श्रीवास्तव ,सेक्टर सयोंजक बिंध्याचल शुक्ला,सेक्टर सह सयोंजक सुदर्शन सिंह,सेक्टर प्रभारी ऊमाप्रकाश शुक्ला व बूथ अध्यक्ष नवजीत पाल,रमेश पाल आदि समस्त पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्तिथ रहे।

रिपोर्टर सुदर्शन सिंह