ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक व महिला की मौत

जौनपुर /सराय ख्वाजा /चंदवक
अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत हो गई। मृत महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वीं पास के लिए पूर्वी कमांड सिग्‍नल रेजिमेंट में निकली भर्तियां….

खुटहन मे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हम्जापुर गांव की 33 वर्षीय बीनू देवी पत्नी भारत गौतम हाल में ही अपने मायके गांव पिलकिछा आई थीं। सोमवार को दोपहर अपने पिता मुनक्का गौतम से आधार कार्ड बनवाने रामनगर बाजार जाने की बात कहकर 19 वर्षीय भाई सनी गौतम के साथ बाइक से निकली थीं। पिलकिछा तिराहा के पास बदलापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारती हुई निकल गई।

न्याय के लिए 14 महीने भटकती रही नाबालिग पीड़िता….

चंदवक के स्थानीय बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित हरिहरपुर चौराहे के समीप सोनकर बस्ती निवासी 30 वर्षीय अनिल सोनकर पुत्र जीऊत सोनकर सोमवार की सुबह नित्य की भांति वाराणसी सब्जी मंडी जा रहा था। घर के पास सड़क पार करते समय आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंद दिया।

चप्पलों में ब्लू टूथ डिवाइस छिपाकर आधुनिक तकनीक से परीक्षा में हो रही थी नकल, चढ़ गए पुलिस के हत्थे….

बुरी तरह से घायल अनिल सोनकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दुर्घटना करने वाली कार व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों के घर कोहराम मचा रहा।

स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को WHO ने दिया फिर एक बड़ा झटका, माँगा वैक्सीन से जुड़ा और भी डाटा