ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मंदिर की छत पर सो रहे साधु की हत्या…..

एटा.उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में साधु की हत्या से सनसनी फैल गई. भारी पुलिस फोर्स मंदिर के पास तैनात कर दी गई क्योंकि साधु की हत्या का आरोप रज्जाक नाम के युवक पर लगा है,​ जिसने कहानी 20 साल पुराने बदले की बताई है.

अगर आप भी फ़्लिपकार्ट से करते हैं शाॅपिंग तो हो जाइए सावधान, कहीं इनकी तरह आपके अकाउंट से भी पैसे न उड़ा ले जाए डिलीवरी ब्वॉय

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका: ISCCM

ये पूरा मामला एटा ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला जगरूप का है. बताया जाता है कि गांव गढ़ी तालुका निवासी 52 वर्षीय साधु कृपाल सिंह एक महीने पहले ही मंदिर में रहने आए थे. बीती रात रज्जाक नाम का युवक उनके पास आया और उनके साथ ही भोजन किया. आरोप है कि किसी बात को लेकर कुछ बहस होने पर आरोपी रज्जाक ने साधु कृपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जब सुबह गांव के लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने गए तब साधु का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला.

चलती ट्रेन में 8 बदमाशों ने युवती से किया गैंगरेप, पति के साथ पुष्पक ट्रेन में कर रही थी सफ़र….