ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पानी में डूबने से एक ही घर के 3 बच्चे की मौत….

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में परिवार के लिए दुर्गा पूजा की खुशियां उस वक्‍त मातम में बदल गईंबच्‍चों के परिजन दुर्गा पूजा के मौके पर नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे. मौका देखकर बच्‍चे तालाब में नहाने चले गए और यह दुर्घटना हो गई. विधानसभा अध्‍यक्ष ने घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है.

पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर बने एक घर में हुई गहनों समेत 10 लाख रुपयों की चोरी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 जेसीओ सहित 5 सैनिक शहीद……

परिजनों ने बताया कि भाई-बहन खुशी कुमारी (10 वर्ष) और हर्ष कुमार उर्फ गोलू (8 वर्ष) मुकेश महतो के बच्चे थे. वहीं, नयन कुमारी (9 वर्ष) कामदेव महतो की बेटी थी. कामदेव और मुकेश महतो दोनों सगे भाई हैं और गांव में ही रह कर मजदूरी का काम करते हैं.

सर्दियों से पहले प्रदूषण ने दी दिल्ली-एनसीआर में दस्तक, लोगों का बुरा है हाल….

तालाब में गोताखोरों को लगाया गया तब दो और बच्‍चों को बरामद किया गया.

नवंबर के अंतिम दिनों में होने वाली दारोगा भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन