ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उन्नाव के एक गाँव में मेले में बंट रहे खाने को खाकर 50 लोगों की हालत हुई ख़राब, डॉक्टरों की टीम पहुँचकर कर रही इलाज….

उन्नाव। उन्नाव जिले (Unnao) के पुरवा ब्लॉक के रघुनाथपुर गाँव में एक स्थानीय मेले (exhibition) में बासी चाट खाने से करीब 50 लोग कथित रूप से बीमार हो गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) (CMO) शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम के साथ गाँव पहुँचे और 32 गंभीर मरीजों (serious patients) का इलाज शुरू किया और उन्हें आवश्यक दवाएँ दीं। शुक्रवार की देर रात गाँव में उस समय अफरातफरी मच गई जब अधिकांश ग्रामीणों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की।

पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर के चलते पति ने सिलबट्टे के पत्थर से कुचलकर कर दी उसकी हत्या

आसपास के कई मरीजों ने निजी डॉक्टरों (doctors) से संपर्क किया और उनमें से 19 को पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) में भर्ती कराना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को रघुनाथपुर गाँव में काली मंदिर के पास आयोजित एक स्थानीय मेले में लगे दो स्टालों पर ग्रामीणों (villagers) ने अपने परिवार के साथ चाट खाई थी। उसी के बाद से उन सबकी हालत गंभीर हो गई है।

वाराणसी में प्रियंका का दिखा चुनावी स्टंट, काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हुए अचानक एक महिला कांस्टेबल को लगाया गले, देखने वाले हैरान….