ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी का सख़्त आदेश, यूपी में त्योहारों के बीच अराजकता व अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले का बुरा होगा हाल….

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि पर्वों व त्योहारों की आड़ में अराजकता व अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई (strict action) की जाए। पर्वों एवं त्योहारों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में धर्मगुरुओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद स्थापित किया जाए। पूजा-पंडालों व रामलीला मंचन के आसपास साफ-सफाई व सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएँ। विसर्जन मार्ग (immersion route) सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें।

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया….

वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा (Dussehra), बारावफात व दीपावली (Diwali) आदि के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में पहले से तैयारी कर ली जाए। नदियों के प्रदूषण (pollution) को नियंत्रित किया जाए।

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने लखीमपुर हिंसा के पीड़ित किसानों से कहा, वोटों के जरिए लें अपने ऊपर हुए अत्याचारों का बदला