ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वेस्ट यूपी में मौसम विभाग ने किया हाई अलर्ट, 17-18 अक्टूबर को 48 घंटे तक हो सकती है भारी वर्षा

उत्तर प्रदेश। मेरठ (Meerut) सहित वेस्ट यूपी (West UP) में कल रात से मौसम में बड़े बदलाव की शुरुआत होने जा रही है। कल बादल दस्तक देना शुरू कर देंगे। 17-18 अक्तूबर को 48 घंटे के लिए मेरठ और वेस्ट यूपी में तेज बारिश का अलर्ट है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि (hailstorm) की आशंका है। मैदानों से पहाड़ों तक होने वाली इस बारिश से दिवाली (Diwali) से ठीक पहले अच्छी सर्दी के दस्तक देने की उम्मीद है।

कानपुर के आईआईटी से मोतीझील के बीच हरे, लाल व बैंगनी रंग के इशारे पर चलेगी मेट्रो ट्रेन, सिग्नलिंग का काम लगभग पूरा….

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसंघ भाजपा के 106 वर्षीय कार्यकर्ता भुलई भाई से की मुलाकात

इससे पहले मेरठ की हवा खराब हो गई है। गुरुवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूयाई (AQI) 220 पहुँच गया जो खराब श्रेणी में है। गंगानगर (Ganganagar), जयभीम नगर (Jaibheem Nagar) और पल्लवपुरम (Pallavpuram) में अधिकतम एक्यूआई (AQI) 310 तक पहुँचा जो बेहद खराब श्रेणी में है।

विजयादशमी पर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी, 4 बजे निकालेंगे शोभा यात्रा….

24-48 घंटे तक प्रदूषण (pollution) की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। 17-18 को भारी बारिश के अलर्ट के बीच 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से तेज हवाएँ भी चलने की आशंका है। मौसम विभाग और निजी एजेंसी स्काईमेट (skymate) ने 17-18 अक्तूबर को मेरठ सहित वेस्ट यूपी और दिल्ली में भारी बारिश की आशंका जताई है। 

मेरठ में एक शादीशुदा महिला को हुआ पड़ोसी से प्यार, पति-बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रहने की कर रही ज़िद….