रायपुर | रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी एक ट्रेन में ब्लॉस्ट हुआ है. इस हादसे में सीआरपीएफ के करीब 6 जवान घायल हुए है. हादसा सुबह 6ः30 बजे हुआ. सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे…. तभी ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया…. 6 लोगो के घायल होने की सूचना… हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोटे आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला प्रशासन की देख रेख में हुआ,माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का विसर्जन…..
में दो बोगियों में शिफ्टिंग के दौरान ये घटना हुई है. घायल जवानों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचकर हादसे वाली जगह का मुआयना कर रहे हैं