ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

थाने से ही चोरी हो गए 25 लाख रुपये, यूपी पुलिस!

आगरा। आगरा के जगदीशपुरा थाने में तैनात हेडमोहर्रिर सुबह के वक्त जब माल खाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ. इसीअंदेशे को दूर करने के लिए जब उसने माल खाने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि माल खाने से 25 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं.

UP में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:पूर्वांचल, अवध और वेस्ट यूपी के 19 जिलों में बरसेगा पानी, ठंड भी बढ़ेगी….

आगरा के जगदीशपुरा थाने में तैनात हेडमोहर्रिर सुबह के वक्त जब माल खाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ. इसीअंदेशे को दूर करने के लिए जब उसने माल खाने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि माल खाने से 25 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात आरोपी सुशील शुक्ला की देवरिया जेल में हुई मौत, कैंसर व डायबिटीज़ की थी शिकायत…..

बस नाम का बचा है आंगनबाड़ी , नहीं मिला है महीनों से राशन , जच्चा-बच्चा की दशा दर्दनाक ।। Varanasi

जैसे ही कैश गायब होने की खबर पुलिस के आला अधिकारियों की लगी तो पुलिस के तमाम आला अधिकारी थाने जा धमके. जानकारी यह भी मिली थी कि माल खाने से कई असलाह भी गायब हुए हैं, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि थाने के अंदर से 25 लाख रुपए कैश कैसे गायब हुए हैं?

17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी तिलक यादव को सपा जिलाध्यक्ष के पद से अखिलेश यादव ने हटाया….