आजमगढ़ ATS ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़….
आजमगढ़। आजमगढ़ एटीएस (Azamgarh ATS) ने बनारस से ठगों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो नकली नोटों (counterfeit notes) के ज़रिए जनता को ठगते थे। अपराध जगत में अपने तरीका का अनूठा मामला सामने आया है। पकड़े गए लोगों में नकली नोटों के सौदागर भी शामिल हैं,
मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और फ़िरोज़ाबाद को योगी सरकार ने दिया फ़्री वाई-फ़ाई का तोहफ़ा….
इनके पास से 1लाख 40 हज़ार के असली और करीब साढ़े तीन लाख के नकली नोट मिले हैं। आजमगढ़ एटीएस इंस्पेक्टर ने सभी को चौकाघाट (कैंट) से गिरफ़्तार किया है। एक बावर्दी सिपाही के साथ यह गिरोह वाराणसी (Varanasi) पहुँचकर किसी को चूना लगाने के फिराक में था। सभी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने किया 12 IPS Officers का ट्रांसफ़र….
ATS के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पासवान को सूचना मिली थी कि जाली नोटों के नाम पर ठगी करने के लिए कुछ लोग बनारस के चौकाघाट में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने मंगलवार की भोर में तकरीबन तीन बजे चौकाघाट-घौसाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास सभी को घेर लिया। गाड़ी से छह व्यक्तियों को हिरासत (custody) में लेकर पूछताछ शुरू हुई है।