गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में हो रही वारदातों को देखते हुए अब पुलिस (police) पूरी तरह अलर्ट हो गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर जिलेभर के तांत्रिकों का डाटा तैयार करा रही है। अब तक 254 तांत्रिकों की पहचान कर ली गई है।
हिंदी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 1 पद के लिए 87 दावेदारों ने की दावेदारी….
इनमें सबसे ज़्यादा गगहा इलाके में तांत्रिक (Tantric) हैं। अब इन सभी की कुंडली तैयार कराई जा रही है। ताकि इन तांत्रिकों के चक्कर में आगे कोई और वारदात न होने पाए। दरअसल, हाल ही के दिनों में जिले में तंत्रमंत्र के चक्कर में दो बड़ी घटनाएँ सामने आईं। इसमें एक मामले में तो तांत्रिक ने पाँच साल के बच्चे की बलि चढ़ाने के लिए हत्या कर दी।
28 दिसंबर तक छात्रों के अकाउंट में आ जाएगा स्कॉलरशिप का पैसा….
जबकि दूसरी घटना में एक बच्चे की बलि चढ़ाने के लिए उसका अपहरण कर लिया गया। हालांकि इन दोनों मामलों का पुलिस खुलासा कर चुकी है। जिलेभर के 29 थानों में थानेदारों (SHO) ने तांत्रिक व सोखा को चिह्नीत कर उनकी लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए थे। 259 तांत्रिकों की सूची (list) तैयार कर ली गई है।