लखीमपुर में स्कूल जाते समय गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने किया सकुशल बरामद….
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में घर से स्कूल जाने को कहकर निकली कक्षा 9 की 3 लापता छात्राओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। एसपी लखीमपुर विजय ढुल ने बताया कि तीनों बच्चियों को दिल्ली (Delhi) से बरामद किया गया है।
अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे, सीएम योगी….
पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि परिजन से नाराज होकर तीनों घूमने के मकसद से दिल्ली चली आई थीं। पलिया बस अड्डे पर तीनों छात्राएँ एक बस में बैठते हुए देखी गईं। फिर पुलिस (police) ने उस बस को जाँच आधार मानते हुए एक टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया। बच्चियों को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस ने कबाड़ बेचने वालों के घर मारा छापा, लाखों के वाहन इंजन हुए बरामद….
लखीमपुर खीरी एसपी विजय ढुल ख़ुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग (monitoring) कर रहे थे। एसपी (SP) ने बताया कि तीनों छात्राओं को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया है और टीम उनको लेकर आ रही है। साथ ही बच्चियों ने पूछताछ (inquiry) के दौरान बताया कि वे परिजन से नाराज होकर घर से चली आई थीं।
बदमाश की रंगदारी माँगने के तरीके से हैरान हुए पुलिस व व्यापारी….