ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बुखार के चलते दो दिनों के भीतर हुई एक ही परिवार के 3 लोगों की रहस्यमयी मौत….

पीलीभीत। पीलीभीत (Pilibheet) के थाना जहानाबाद क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की चार वर्ष की बेटी लक्ष्मी की शनिवार को तेज़ बुखार के चलते मौत (death) हो गई। जबकि इसके एक दिन पहले उसके छोटे भाई तीन वर्षीय नरेश की मौत हो गई थी। दो दिन पहले बालिका के चचेरे भाई गोविंद की भी बुखार (fever) से मौत हो चुकी है। दो दिनों के भीतर एक ही परिवार में तीन बच्‍चों की मौत की खबर से गाँव (village) में दहशत फैल गई।

25 हज़ार के टॉप 10 इनामी बदमाश को पुलिस ने गाज़ियाबाद से किया गिरफ़्तार….

सूचना पर अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) के प्रभारी डॉक्टर लोकेश गंगवार ने टीम के साथ संबंधित गाँव में जाकर पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि तीनों को बुखार आया था। बच्ची के शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस (police) को सूचना दी गई है। डॉक्टर गंगवार ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम (autopsy) कराया जाएगा।

यूपी में योगी आदित्‍यनाथ सरकार आज भेजेगी स्कूली बच्चों को यूनिफ़ॉर्म के लिए पैसा….

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर लोकेश ने बताया कि सोमवार को मलेरिया (malaria) विभाग की टीम गाँव में पहुँचेगी तथा सभी घरों में साफ-सफाई अभियान (cleanliness drive) चलाया जाएगा।

शॉपिंग मॉल में सेल्फ़ी लेना पड़ा भारी, तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की हुई मौत….