ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर में दहेज हत्या के आरोपी बुजुर्ग ने लगाई फाँसी

कानपुर। गजनेर थाने के लोहारी (Lohari) गाँव में बुजुर्ग ने गुरुवार रात में गाँव के बाहर खेत में आम के पेड़ से फाँसी लगाकर जान दे दी। वह दहेज हत्या (dowry murder) के मामले में आरोपित था। कोरोना (Corona) काल में अंतरिम जमानत पर उसको रिहा किया गया था जबकि उसकी पत्नी उर्मिला व बेटा कमल अभी भी जेल (jail) में हैं। इसके बाद से ही वह तनाव में रह रहे थे।

प्रदूषण फैलाने वाले 15 साल पुराने वाहनों पर परिवहन विभाग की टीम ने बोला धावा

गुरुवार रात में उसने अपने खेत में खड़े आम के पेड़ से फाँसी लगा ली। सुबह उधर से निकले लोगों ने उसका शव (dead body) फाँसी पर लटका देख परिवार के दूसरे लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पामां चौकी प्रभारी पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर छानबीन (inquiry) शुरू की। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम (autopsy) कराने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।