ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मणिपुर में एआर काफिले पर उग्रवादियों के हमले में कर्नल के परिवार सहित पांच जवान शहीद…।।

मणिपुर में एआर काफिले पर उग्रवादियों के हमले में कर्नल के परिवार सहित पांच जवान शहीद

जीका की चपेट में आने वाले मरीज भी किए जाएँगे होम आइसोलेटेड

इम्फाल:- 13 नवंबर (वार्ता) मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को उग्रवादियों ने घात लगाकर किए गए हमले में 46 असम रायफल्स (एआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित पांच जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों में सीओ की पत्नी और उनका आठ वर्षीय पुत्र शामिल है।

पाँच बच्चे व पति को छोड़कर प्रेमी संग जाने की ज़िद पर अड़ी महिला

13 नवम्बर को हुए इस हमले के समय असम राइफल्स के काफिले में त्वरित कार्रवाई दल के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार बेहियांग से वापस लौट रहा था।

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी सेना का जवान हुआ कोरोना से संक्रमित