ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी बनाने के लिए मिली शासन से मंजूरी

नोएडा। अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी (international film city) के निर्माण के लिए प्री बिड (pre bid) को शासन की हरी झंडी मिल जाने के बाद यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने विकासकर्ता के चयन के लिए इसकी बिड जारी कर दी है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर (international level) पर जारी किया जा रहा है।

मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर और शातिर चोर हाजी इकबाल की 10 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

इस फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी मॉडल (PPP model) पर होगा। यह बिड 23 नवंबर से यमुना प्राधिकरण की साइट (site) पर भी लोड हो जाएगी तथा आठ दिसंबर को प्रीबिड खोली जाएगी, जिसमें आई आपत्तियों का कमेटी (commitee) द्वारा निस्तारण (disposal) किया जाएगा। इसके लिए 60 दिन तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए वह ही कंपनी आवेदन (apply) कर सकेगी, जिसकी नेटवर्थ (net worth) कम से कम ढाई हज़ार करोड़ होगी।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम