ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ड्राइविंग सीट पर बैठे बच्चे ने गलती से स्टार्ट कर दी कार, पीछे खड़ी बहन की दबकर हुई मौत

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahar) में एक चूक के चलते बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीट (driving seat) पर जा बैठे एक बच्‍चे ने अचानक कार स्‍टार्ट कर दी। कार बैक गियर (back gear) में खड़ी थी। स्‍टार्ट होते ही कार (car) पीछे की ओर अचानक बढ़ गई। इसी दौरान पीछे खड़ी उसकी 19 वर्षीय बहन कार की चपेट में आ गई। बुरी तरह घायल (injured badly) लड़की को लेकर घरवाले तुरंत अस्‍पताल (hospital) पहुँचे जहाँ डॉक्‍टरों (doctors) ने उसे मृत घोषित (dead announce) कर दिया। दुर्घटना की वजह से घर और पूरे मोहल्‍ले में मातम (weeds) पसरा है।