ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

झाँसी में किसानों ने खाद न मिलने पर किया प्रदर्शन, सड़क पर लगा रहा जाम

ललितपुर। यूपी (UP) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में अभी भी कई जगहों पर खाद की समस्या (fertilizer problem) बनी हुई है। बुधवार की दोपहर दर्जनों किसानों (farmers) ने खाद नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए झाँसी मार्ग (Jhansi road) पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।

विधानसभा चुनाव से पहले मेरठ पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा

इस दौरान कई घण्टों तक सड़क पर जाम (jam) लगा रहा, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लगी रही। वहीं किसानों ने आरोप (allegation) लगाया कि नेट नहीं आने का बहाना बनाकर दुकानदार द्वारा दुकान बंद कर दी गई और रात में खाद की कालाबाजारी (black marketing) की जाती है। रात में डीएपी (DAP) की बोरी 1200 रू की जगह 1500 रू में दी जा रही है।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम