रिटायर्ड PCS के बेटे ने नौकरानी से किया दुष्कर्म और वीडियो बना करने लगा ब्लैकमेल
लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के गौतमपल्ली पुलिस (Gautampalli police) ने रिटायर्ड पीसीएस (retired PCS) के बेटे सुमित सक्सेना को गिरफ़्तार (arrest) किया है। आरोपी ने शादी का झाँसा देते हुए युवती से दुराचार (rape) किया था। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो (offensive video) बना कर वह युवती को ब्लैकमेल (blackmail) कर रहा था।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज (case filed) करते हुए सुमित को पकड़ा गया है। पूछताछ (inquiry) में पता चला कि सुमित सक्सेना लविवि में गेस्ट लेक्चरर (lecturer) भी था। आरोपी ने पीड़िता के कई रिश्तेदारों को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी भेजे थे। जिसके कारण से युवती काफी परेशान थी।