ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मरम्मत कार्य को लेकर आज से दो दिन तक बंद रहेगा मथुरा-बरेली राजमार्ग

हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर आज से दो दिन तक मथुरा-बरेली राजमार्ग (Mathura-Bareilly highway) बाधित रहेगा। मैंडू के निकट की मुख्य क्रॉसिंग संख्या 301ए को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा।

शादी से लौट रहे एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

इससे मथुरा-बरेली राजमार्ग के तमाम वाहनों को अपना रास्ता बदलना होगा। इस मार्ग पर अब बड़े वाहनों को सिकंदराराऊ (Sikandaramau) से अलीगढ़ (Aligarh) होकर हाथरस (Hathras) आना होगा। जो अपने आप में बड़ी परेशानी होगी। मथुरा-बरेली राजमार्ग के बीच से गुजरने वाली रेलवे की मैंडू के निकट क्रॉसिंग संख्या 301ए को आज सुबह आठ बजे से कल शाम पाँच बजे तक के लिए बंद किया गया है।

इस क्रॉसिंग (crossing) से हर रोज़ दो लाख से अधिक वाहनों (vehicles) आदि का आवागमन होता है। ऐसे में इस रास्ते से गुज़रने वाले दो पहिया वाहनों को मैंडू कस्बा (Maindu) से होकर लगभग चार किलोमीटर का फेरा लेते हुए क्रॉसिंग संख्या 299 का प्रयोग करना होगा।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम