ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वाराणसी में शादी समारोह में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में रविवार को एक विवाह समारोह में 6 साल की बच्ची संग 27 साल के युवक ने दरिंदगी (Rape) की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस (police) और फोरेंसिक टीम (forensic team) ने छानबीन की और साक्ष्य जुटाया। परिजनों की तहरीर (tahrir) पर पुलिस ने पाक्सो (pocso) सहित दुष्कर्म व अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया है। घटना के बाद से आरोपी (charged) पड़ोसी युवक फरार हो गया, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए एडीसीपी (ACDC) वरुणा ने पुलिस की टीमें गठित की है। उधर, आरोपी के परिवार के कुछ सदस्यों से पुलिस पूछताछ (inquiry) कर रही है।