मेरठ। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आपको वोटर (voter) बनने के लिए एक मौका और दिया है। यदि आपने अब तक अपना वोट नहीं बनवाया है तो तुरंत आवेदन (apply) करें। क्षेत्र के बीएलओ (BLO) को दें या तहसील (tehsil) में जमा कर दें।पाँच दिसंबर तक वोट बनवाने का समय आयोग ने बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश के 12 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप का पैसा बाँट सीएम योगी ने पूछा खर्च करने का तरीका
अब पाँच दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Voter Revision Campaign) चलेगा। डीएम (DM) व जिला निर्वाचन अधिकारी (district election officer) के. बालाजी ने बताया कि मेरठ (Meerut) समेत प्रदेश में एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा दावे और आपत्तियाँ (objection) प्राप्त करने का समय अब 30 नवंबर से बढ़ाकर पाँच दिसंबर कर दिया है।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
एयरपोर्ट से खनन माफ़िया रातों-रात उड़ा ले गए लाखों की मिट्टी