वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) काशी क्षेत्र में जनविश्वास यात्रा की गाजीपुर (Ghazipur) से शुरूआत करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) काशी (Kashi) पहुँची।
रेलवे का बड़ा ऐलान: जनवरी से बिना रिज़र्वेशन के जनरल बोगी में सफ़र कर सकेंगे यात्री
इस दौरान ईरानी काशी कोतवाल बाबा कालभैरव (Baba Kalbhairav) के दरबार में मत्था टेकने के बाद बाबा विश्वनाथ (Baba Vishvanath) का दर्शन-पूजन कीं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम देखा और धाम की सुंदरता को देखकर फ़ोटो (photo) भी खिंचवाई।
स्मृति ईरानी ने काल भैरव मंदिर के पास बनारसी मलाई की पूड़ी और लक्सा में दीना चाट की दुकान पर चाट का स्वाद भी लिया और कहा कि बनारस (Banaras) का खान पान उन्हें बहुत आकर्षित करता है। स्मृति ईरानी देर रात एयरपोर्ट (Airport) से चॉपर (chopper) से लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हो गईं।