ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दुकानदार की परिस्थिति देख चोरों ने वापस कर दिया चोरी किया सामान और चिठ्ठी लिखकर माँगी माफी

यूपी। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाँदा (Banda) जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। वहाँ एक वेल्डिंग (welding) की दुकान से हजारों का सामान चुराने के बाद चोरों को जब दुकानदार की हालत का पता लगा तो उन्‍होंने उसका सामान लौटा दिया। यही नहीं साथ में एक चिट्टी (letter) लिखकर माफी भी माँगी (apologized)। चोरों ने लिखा-हमें नहीं मालूम था कि आप इतने गरीब हैं।

25 दिसंबर से यूपी में फिर लगेगा नाइट कर्फ्यू, सख़्त होंगी पाबंदियाँ

यह चिट्ठी उन्‍होंने चुराए गए सामान को बोरी और डिब्‍बे में पैक कर उसके ऊपर चिपका दी। अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सामान वापस मिलने से खुश दिनेश तिवारी ने कहा कि चोरी किसने की, मुझे यह नहीं मालूम है। मैं बस इतना जानता हूँ कि ईश्‍वर ने मेरी रोजी-रोटी (Livelihood) बचा ली। मैं इसी में खुश हूँ। उन्‍होंने कहा कि मैंने गाँव के चौकीदार (watchman) के माध्यम से थाने (police station) पर सूचना दे दी है कि उनका चोरी हुआ सामान वापस मिल गया है। 

UP के 100 से अधिक IAS अफसरों को इस नए साल पर मिलेगा पदोन्नति का तोहफ़ा