कोरोना महामारी से बचने के लिए अब बिना सुई चुभाए ही लग जाएगा जायकोव डी का टीका
लखनऊ। कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए लोगों को कोविशील्ड (Covishield) और और को-वैक्सीन (Co-Vaccine) के साथ अब जायकोव-डी (Jaykov D) का भी टीका लगेगा। जायकोव डी टीके (Vaccine) की यह खासियत है कि ये दर्द रहित है।यानी बिना सुई चुभोए ही लोगों को टीका लग जाएगा।
बेटी व उसके प्रेमी की घर वालों ने बेदर्दी से की हत्या, परिजन गिरफ़्तार
महामारी से बचाव के लिए जायडस कैडिला कंपनी (Zydus Cadila company) ने जायकोव-डी नाम की यह तीसरी वैक्सीन तैयार की है, जो नए साल (New year) से लोगों को लगाई जाएगी। बनारस (Banaras) में 1.06 लाख लोगों को जायकोव-डी का टीका लगाया जाएगा। सीएमओ (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि अगले सप्ताह स्वास्थ्यकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित (trained) किया जाएगा। इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने एक डेमो भी दिया है।