ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी
नोएडा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी और ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) की छापेमारी (raid) चल रही है।
इनकम टैक्स विभाग ने रियल स्टेट कंपनी (Real Estate Company) और इसके प्रमोटर के दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और आगरा (Agra) में स्थित ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की। उधर, बिल्डर्स संजीव उर्फ संजू के बागपत (Baghpat) स्थित पुश्तैनी गाँव महरमपुर आवास पर भी छापेमारी की सूचना है।
DRI लखनऊ की टीम ने पीयूष जैन से जेल में की पूछताछ, घंटों तक चलता रहा सवालों का सिलसिला
आगरा में नुओवा ग्रुप के प्रमोटर हरसिमरन सिंह अलघ से जुड़े परिसरों की भी तलाशी (Search) चल रही है। अजय चौधरी अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, टैक्स अधिकारी ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस (Corporate Office) के अलावा चौधरी के आवास और प्रॉजेक्ट्स पर भी पहुँचे हैं। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स करीब 40 ठिकानों (bases) पर तलाशी ले रही है।