ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पत्नी की तेरहवीं के दिन डिप्रेशन में रह रहे पति ने भी फाँसी लगाकर किया सुसाइड

मेरठ। परतापुर (Partapur) के रिठानी (Rithani) में सोमवार को दर्दनाक घटना ने सभी को झंकझोर दिया। यहाँ के निवासी 60 वर्षीय डॉक्टर ने पत्नी की तेरहवीं के दिन फाँसी लगाकर सुसाइड (suicide) कर लिया। डॉक्टर की पत्नी ने भी इसी कमरे में 28 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से डॉक्टर बेहद डिप्रेशन (depression) में थे।

ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी

पोस्टमार्टम (autopsy) नहीं कराने को लेकर पुलिस (police) के साथ परिजनों की काफी देर तक झड़प भी हुई। बाद में शव (dead body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार के अंदर पिछले दो साल से मनमुटाव चल रहा था। डॉ. ब्रिजेश ने कुछ समय पहले संन्यास (sannyas) ले लिया था। इसके बाद बेटों को घर से निकाल दिया था और कहा था कि अपनी व्यवस्था खुद करें। हालांकि पत्नी लता ने विरोध इसका काफ़ी विरोध (against) किया था।

DRI लखनऊ की टीम ने पीयूष जैन से जेल में की पूछताछ, घंटों तक चलता रहा सवालों का सिलसिला