ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर के तिलकधारी सिंह इन्टर कॉलेज में हुई महत्वपूर्ण बैठक, गेम्स एन्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्य हुए शामिल

जौनपुर। आज दिनांक 09/01/2022 को 11:30 बजे तिलकधारी सिंह इन्टर कॉलेज, जौनपुर के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में गेम्स एन्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 22-23 जनवरी, 2022 को एक टूर्नामेंट (बॉलीबॉल का) आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

चुनाव आयोग का सख़्त आदेश, 15 जनवरी तक नहीं होगी कोई भी चुनावी रैली, पदयात्रा व रोड शो

टीमों की संख्या, टेन्ट, माइक, नाश्ते-खाने की व्यवस्था, प्राइज़ मनी, दूसरे उपहार, मुख्य अतिथि का निर्धारण एवं अन्य खर्चों तथा बजट की उपलब्धता आदि के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित विभिन्न सदस्यों को विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट को एक सफल आयोजन बनाने हेतु पूर्ण प्रयास करने की इच्छा जताई। इस बैठक में डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, रमेश चंद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, हर्ष सिंह, सुभाष सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अमर बहादुर सिंह व चंद्रशेखर उपाध्याय आदि सदस्य उपस्थित रहे।

यूपी समेत पाँच अन्य राज्यों में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता