ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

BSP से त्यागपत्र देने के बाद BJP में शामिल हुए पाँच बार विधायक रह चुके रामवीर उपाध्याय

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) से त्यागपत्र (resignation letter) देने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को पाँच बार के विधायक (MLA) एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (former minister Ramveer Upadhyay) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उपाध्याय हाथरस (Hathras) जिले के सादाबाद (Sadabad) क्षेत्र से विधानसभा (Assembly) के सदस्य हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी (state media in-charge) मनीष दीक्षित ने शनिवार को बताया कि बसपा के वरिष्ठ विधायक रामवीर उपाध्याय को ब्रज (Braj) क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने आगरा (Agra) में पार्टी की सदस्यता ग्रहण (subscribe) कराई।

दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central government) और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली राज्‍य सरकार (State Government) में जो गरीब कल्‍याण और लोक कल्याण के कार्य हुए हैं, उससे लोगों का भरोसा बढ़ा है और इसीलिए बड़ी संख्या में दूसरे दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।