कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के फेफड़ों को पहुँचा रही नुकसान, 20 दिन में 388 बच्चे हुए संक्रमित
कानपुर। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) में इस बार बच्चों में तेजी से संक्रमण (infection) फैल रहा है। फेफड़ों (lungs) में इसका संक्रमण पहुँचने लगा है। गुरुवार रात 11 महीने के बच्चे को कोरोना के चलते हैलट (Hallet) के बाल रोग अस्पताल (Pediatric Hospital) के एनआईसीयू (ICU) में भर्ती (admit) कराया गया है। डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीज़न (oxygen) पर रखा जिससे अब उसकी हालत में सुधार है।
विधानसभा चुनाव के आगाज़ के बाद पहली बार अलीगढ़ पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ….

अबकी बार बच्चे पिछली दो लहरों की अपेक्षा ज़्यादा संक्रमित हो रहे हैं। आपको बता दें कि 20 दिन की तीसरी लहर में अब तक 388 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि शहर में संक्रमितों का आँकड़ा 5 हज़ार के करीब पहुँच गया है। अब तक तीन बच्चे भर्ती (admit) हुए हैं, जिनमें सभी में ऑक्सीज़न की जरूरत पड़ी। हालांकि 2 को डिस्चार्ज (discharge) कर दिया गया है। गुरुवार रात जिस बच्चे को संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया, उसे तीन दिन से तकलीफ हो रही है।
अली अहमद की तलाश में जुटी पुलिस, पिता अतीक अहमद के घर में की छापेमारी….