ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कैराना में साधु स्वीट्स के मालिक से मिले अमित शाह, पूछा किन परिस्थितियों में करना पड़ा था पलायन..?

उत्तर प्रदेश। अमित शाह (Amit Shah) ने कैराना (Kairana) में साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग से मुलाकात की। राकेश गर्ग ने एनडीटीवी (NDTV) से कहा कि अमित शाह ने उनसे जाना कि उन्हें किन परिस्थितियों में पलायन (Getaway) करना पड़ा था..? राकेश गर्ग ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अमित शाह हमसे मिलने आए थे। उन्होंने हमसे पूछा कि किन परिस्थितियों में हमें पलायन करना पड़ा था और वापस कैराना लौटने के बाद हालात कैसे हैं..?

बुलंदशहर हिंसा में गिरफ़्तार हुए आरोपी योगेश राज ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के दाखिल किया नामांकन पत्र….

राकेश गर्ग (Rakesh Garg) ने कहा कि अमित शाह ने आश्वासन (Assurance) दिया है कि यहाँ के व्यापारियों को जरूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें 2014 में धमकी भरी एक चिट्ठी (threatening letter) मिली थी जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ कैराना से पलायन कर गए थे। गर्ग ने बताया कि उस वक्त कैराना के व्यापारियों (businessmens) में काफी दहशत (panic) हुआ करती थी। सन् 2017 में मैं वापस कैराना लौटा। उनके बेटे शुभम गर्ग से भी अमित शाह की मुलाकात हुई है।

आज़ादी की चमक क्या आपको दिखती है, हमें तो इन अँधेरे गाँवों में कहीं दूर तक भी नहीं दिखती !