मायावती का कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला, कहा यूपी की “वोटकटवा” पार्टी है कांग्रेस….
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayavati) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ‘वोटकटवा’ पार्टी है। मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि “मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की उम्मीदवार (candidate) ने कुछ ही घंटों में अपना इरादा बदल लिया।” पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गाँधी द्वारा उन पर चुनाव में ‘निष्क्रिय’ रहने का आरोप (allegation) लगाए जाने के एक दिन बाद निशाना साधा।
चाचा-भतीजे के बीच हुआ गठबंधन, इटावा की जसवंत नगर सीट से सपा के प्रत्याशी होंगे शिवपाल सिंह यादव….
मायावती ने ट्वीट किया ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा खस्ताहाल (in disrepair) है कि पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार ने कुछ ही घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट (vote) देकर अपना वोट बर्बाद ना करें, बल्कि एकतरफ़ा तौर पर बसपा (Bahujan Samaj Party) को ही वोट दें।”