आजमगढ़ में बाप-बेटा होंगे आमने-सामने, सपा व भाजपा में काँटे की होगी टक्कर….
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला आजमगढ़ (Azamgarh) के फूलपुर पवई विधानसभा सीट (Phoolpur Pavai Assembly seat) से बाहुबली रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सपा का टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। दरअसल, फूलपुर पवई विधानसभा से बीजेपी (BJP) के विधायक (MLA) अरुणकांत यादव हैं।
कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, राज बब्बर एक बार फ़िर थाम सकते हैं सपा का हाथ….
वह बाहुबली रमाकांत यादव के बेटे हैं। वहीं यूपी (UP) में बदलते सियासी समीकरण (political equation) के बीच बाप-बेटे का चुनावी मैदान में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ चुनाव (election) लड़ने की संभावना है। गुरुवार को अरुणकांत यादव (Arun Kant Yadav) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर भावुक अपील करते हुए कहा कि मेरा विधानसभा ही मेरा परिवार है।
नोएडा अथॉरिटी करा रही है पेट्स का रजिस्ट्रेशन, न कराने वाले मालिकों पर 15 फरवरी से लगेगा जुर्माना….
मैं अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करुँगा। अरुण कांत यादव यहाँ से बीजेपी के विधायक हैं और उनके छोटे भाई वरुण बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख (block head) हैं। हालांकि, अभी बीजेपी ने इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। लेकिन अरुणकांत की भावुक अपील की वीडियो वायरल (video viral) होते ही अब बाप-बेटे के आमने-सामने लड़ने की संभावना प्रबल हो गई है।
यूपी में कोरोना तेज़ी से पसार रहा अपने पाँव, 24 घंटे के अंदर हुई 23 लोगों की मौत….