ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर में छोटी बहन को लेकर सोशल साइट्स पर आ रहे भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर भाई ने की खुदकुशी….

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक लड़के ने छोटी बहन के लिए सोशल मीडिया (social media) में आ रहे भद्दे कमेंट्स (crappy comments) से परेशान होकर खुद को फाँसी लगाकर आत्‍महत्‍या (suicide) कर ली। मरने के पहले उसने सुसाइड नोट (suicide note) में आरोपितों (accused) के नाम भी लिखे थे। पुलिस (police) ने मुकदमा दर्ज (case filed) कराने के साथ कुछ लोगों को हिरासत (custody) में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू  की है। मामला, कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के सैंथा गाँव का है। यहाँ के रहने वाले कुशल दुबे ( उम्र18 वर्ष) ने गुरुवार को घर के अंदर कमरे में फाँसी लगा ली (hanged) थी।

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बाराबंकी में टिकट वितरण को लेकर मचा घमासान….

उसके पिता ने गाँव के ही बिट्टी सिंह, भुल्लन और धुन्नू के खिलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की छानबीन (investigation) में मृतक (dead) के पास से मिले सुसाइड नोट में बहन के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी से परेशान होकर आत्महत्या करने का उल्लेख करते हुए कुशल ने तीनों आरोपितों के नाम भी लिखे थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आरोपितों की तलाश में छापेमारी (raid) शुरू की है।

यूपी में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी 3 दिनों तक और चलेगी गलन भरी सर्द हवाएँ….