ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी 3 दिनों तक और चलेगी गलन भरी सर्द हवाएँ….

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) समेत पूरे उत्‍तर भारत (North India) में शीतलहर (cold wave) जारी है। आज सुबह छाई धुंध (mist) की वजह से कई स्‍थानों पर विज़िबिलिटी (visibility) कम हो गई। मौसम विभाग (weather department) का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक कोल्ड-डे कंडीशन (cold-day condition) या शीत लहर जारी रहेगी।

यूपी में IPS कैडर रिव्यू के तहत बढ़ाए गए 24 पद, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सरकार को अधिकारियों से मिलेगी मदद….

30 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है। हालांकि इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी। दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी (Eastern UP) में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता कम हो गई है। दो दिन पहले तक सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ तिब्बत (Tibbat) की तरफ सरक गया है।

यूपी में अब मथुरा पर है BJP की नज़र, 100 से अधिक हैं यहाँ विधानसभा सीटें….

आसमान से बादल छंट गए हैं। इसके कारण एक बार फिर ठंड (cold) लौट आई है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं (icy winds) के कारण दिन और रात का तापमान (Temperature) लुढ़क गया। गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से करीब आठ डिग्री नीचे चला गया जिसके कारण गुरुवार को एक बार फिर से कोल्ड-डे (सर्द दिन) हो गया। गुरुवार को 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार (speed) से पछुआ चली।

आजमगढ़ में बाप-बेटा होंगे आमने-सामने, सपा व भाजपा में काँटे की होगी टक्कर….