ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

RLD के नेता जयंत चौधरी का बड़ा बयान, भाजपा के दिल में मेरे और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने शनिवार को कहा कि भाजपा (BJP) के दिल में उनके और किसानों (farmers) के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह बात गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) के उस बयान पर कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के दरवाजे जयंत चौधरी के लिए खुले हैं। एनडीटीवी (NDTV) ने उनसे पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह ने यह बयान क्यों दिया..? इस पर सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि जो लोग हमारे साथ और भाजपा के खिलाफ (against) हैं, उन्हें वे लोग बरगलाना चाहते हैं। वे उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि इनके वोटर (voter) हमारे साथ हैं। वे यह मैसेज (message) देना चाहते हैं कि आरएलडी (RLD) को वोट देकर अपना वोट (vote) खराब ना करें। यह उनकी चुनावी रणनीति (election strategy) का हिस्सा है।

स्कूल खुलने का इंतज़ार करते परेशान हुए स्कूल प्रबंधन ने मजबूर होकर विद्यालय को मैरेज हॉल में किया तब्दील….

उनके दिल में ना मेरे लिए और ना ही जिनकी मैं वकालत (advocacy) या जिनके लिए मैं लड़ते आया हूँ उन किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। चौधरी ने कहा कि भाजपा हमें मुगल (Mughal), औरंगज़ेब (Auranzeb) और जिन्ना (Jinnah) जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है, ताकि मूल समस्याओं की तरफ़ हमारा ध्यान ही ना जाए। लेकिन अब लोग समझ गए हैं। लोगों के अंदर भाजपा के ख़िलाफ़ नाराज़गी (heartburn) है। क्योंकि महँगाई (inflation) की वजह से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। किसानों की समस्याएँ हैं, बेरोजगारी (unemployment) है। अब अपनी मूल समस्याओं (core problems) को भूलकर कौन इन बातों पर वोट करेगा..?