UPTET उत्तर कुंजी पर 1 फरवरी तक ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं उम्मीदवार, इसके बाद आपत्ति दर्ज करने की बंद हो जाएगी विंडो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) की उत्तर कुंजी (answer key) को 27 जनवरी को जारी किया गया है। यूपीटीईटी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज (register objection) करने का लिंक (link) भी एक्टिव किया जा चुका है और परीक्षा देने वाले उम्मीदवार (candidate) इस लिंक की मदद से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
यूपीटीईटी 2021 उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख (last date) 1 फरवरी है। अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं है, तो तुरंत आपत्ति दर्ज करवा लें। आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की विंडो (window) 1 फरवरी के बाद बंद कर दी जाएगी। यूपीटीईटी ‘आंसर की’ 2021 को upbasiceduparishad.gov.in या updeled.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।
यूपीटीईटी ‘आंसर की’ 2021 पीडीएफ फॉर्मेट (pdf format) में दी गई होगी और हर प्रश्न का सही उत्तर इसमें दिया गया है। अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है तो आप आपत्ति दर्ज कर दें। अगर बोर्ड (board) द्वारा आपत्ति सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में सुधार किया जाएगा। जिसके बाद नई व अंतिम उत्तर कुंजी को 23 फरवरी को अपलोड (upload) किया जाएगा।