ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

PM मोदी ने विपक्ष पर लगाया यूपी के वोटरों को भड़काने का आरोप, कहा CM योगी के कार्यों से है लोगों को कुंठा….

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष पर उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वोटरों (voters) को बीजेपी (BJP) से बदला लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप (allegation) लगाया है। सोमवार को वर्चुअली (virtually) एक चुनावी रैली (election rally) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की विकास की नीतियों के ख़िलाफ़ विपक्ष की कुंठा से अधिक कुछ नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन ने देश के अलग-अलग शहरों में सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर मनाया ‘विश्वासघात दिवस’….

उन्‍होंने इस संबंध में गरीबों के लिए घर, पिछड़ा वर्ग (backward class) के लिए नीतियों, मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) व एक्‍सप्रेसवे (expressway) के ज़रिए कनेक्टिविटी (connectivity) को बढ़ाने, मुस्लिम महिलाओं के लिए उठाए कदम और विवाह के लिए महिलाओं की न्‍यूनतम आयु बढ़ाने जैसी नीतियों का उदाहरण दिया।

UP में योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर स्थापित किया नया कीर्तिमान, शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को लगी पहली डोज….

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम उत्‍तर प्रदेश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष (Opposition) बदला लेना चाहता है। इन लोगों ने ऐसे लोगों को टिकट (ticket) दिए हैं, जिनका व्‍यवहार ही सबूत है…ये दंगे की मानसिकता (riot mentality) वाले लोग हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने देश के अलग-अलग शहरों में सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर मनाया ‘विश्वासघात दिवस’