अवैध भूमि कब्जे के विरोध में 26 साल से धरने पर बैठे विजय सिंह गोरखपुर से CM योगी के विरूद्ध लड़ेंगे चुनाव
मुजफ़्फ़रनगर। भूमि पर अवैध कब्जे (illegal occupation of land) के विरोध में पिछले 26 साल से धरने (strike) पर बैठे कार्यकर्ता विजय सिंह (Vijay Singh) ने गुरुवार को कहा कि वह गोरखपुर (Gorakhpur) सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Elections) का चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ प्रचार (Publicity) भी करेंगे जो करहल (Karhal) से चुनाव लड़ रहे हैं। विजय एक स्कूली शिक्षक हैं और वह 26 फरवरी 1996 से अहिंसक धरना दे रहे हैं। उनका दावा है कि 26 करोड़ रुपये की चार हज़ार बीघा सरकारी जमीन (government land) पर भूमि माफिया (land mafia) का कब्जा (Capture) है।