देखिए कहा अकाली दल से गठबंधन कर रही BJP, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात
चंडीगढ़ः चुनाव का डंका बज चूका है , नेताओं के दल बदलने के साथ पार्टियों में गठबंधन का खेल भी शुरू हो गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंजाब में एक समय साथ चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की राह इस बार अलग-अलग है। हालांकि, चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस संभावना से इनकार किया है।
बीजेपी के किसी सिख नेता को नहीं दिया उभरने
केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि शिअद ने भाजपा को पंजाब में अपना आधार बढ़ाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अकालियों ने भाजपा से किसी सिख नेता को भी उभरने नहीं दिया। बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उनके साथ भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम और पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन भी मौजूद थे।
नहीं रही….स्वर कोकिला लता मंगेशकर, जानिए उनके सफलता और संघर्ष को।
भारत ने इंग्लैंड को पटखनी देकर 5वीं बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब