ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तर प्रदेश में आज हो रहा है चौथे चरण का मतदान, जानिए इस वोटिंग से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज यानी 23 फरवरी को चौथे फेज की वोटिंग (Fourth Phase Voting) हो रही है। ये वोटिंग नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर हो रही है। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, रायबरेली (Raebareilly) से मौजूदा विधायक अदिति सिंह, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह और उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao rape victim) की माँ आशा सिंह सहित 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज प्रदेश की जनता द्वारा किया जाना है।

UP विधानसभा चुनाव में गौशालाओं का निर्माण रहा सबसे बड़ा मुद्दा, क्या सरकार अपने वायदों को पूरा करने में हुई नाकाम..?

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की चौथे चरण की इस वोटिंग से जुड़ी मुख्य बातें:- पीलीभीत (Pilibheet), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव, लखनऊ (Lucknow), रायबरेली, बाँदा (Banda) और फतेहपुर (Fatehpur) जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

Dhananjay Singh हो जाएंगे भाजपा का चेहरा ? Janta Dal United Uttar Pradesh में BJP से करेगी गठबंधन ?

कानून मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक (Law Minister Brajesh Pathak) लखनऊ छावनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गाँधी से है। आपको बता दें कि पाठक ने साल 2017 के चुनाव में लखनऊ सेंट्रल सीट (Lucknow Central Seat) से विजय हासिल की थी और विधानसभा के लिए चुने गए थे। यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कैबिनेट के एक और मंत्री की आज किस्मत का फैसला होगा।

माँ की फटकार से नाराज़ नाबालिग बेटी ने लोहे के तवे से मारकर कर दी माँ की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व सीट से से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया टक्कर दे रहे हैं। रायबरेली सदर सीट से अदिति सिंह बीजेपी (BJP) की ओर से चुनाव लड़ रही है। अदिति सिंह (Aditi Singh) का मुकाबला कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मनीष चौहान और समाजवादी पार्टी के आरपी यादव से है। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले अदिति कांग्रेस में थे।

लखीमपुर सीट से बीजेपी के योगेश वर्मा दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला सपा के उत्कर्ष वर्मा मधुर, बसपा (BASPA) के मोहन वाजपेयी, कांग्रेस पार्टी के डॉ रविशंकर त्रिवेदी, एआईएमआईएम (AIMIM) के उस्मान सिद्दीकी और आम आदमी पार्टी (आप) के खुशी किन्नर से है। कांग्रेस ने साल 2017 की रेप पीड़िता की माँ आशा सिंह को यहाँ से टिकट दी है और इस सीट पर इनका मुकाबला बीजेपी के विधायक पंकज गुप्ता से है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Polls) कुल सात चरणों में होंगे। शेष तीन चरणों के लिए मतदान 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को है। उत्तर प्रदेश, गोवा (Goa), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) और मणिपुर (Manipur) विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च, 2022 को आएँगे।