UP विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण का आज हो रहा चुनाव मगर प्रतापगढ़ में एक बूथ पर घंटों से बंद है वोटिंग, जनता परेशान
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पाँचवें चरण के लिए मतदान (voting) जारी है। आज कुंडा (Kunda) के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) की सीट पर भी वोट (vote) डाले जा रहे हैं। इसी बीच ख़बर आ रही है कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के एक बूथ (booth) पर लगभग एक घंटे से वोटिंग बंद है। कुंडा विधानसभा सीट के बेती बूथ पर ईवीएम (EVM) ख़राब होने के कारण मतदान रुक गया है। वहीं बूथ पर मतदाताओं (voters) की लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारी ईवीएम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सपा (SAPA) ने कुंडा में फर्जी वोटिंग (fake voting) का आरोप (allegation) लगाया है। सपा पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (official twitter account) से कहा, ‘प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद (Jahanabad), समसपुर (Samaspur), साजा (Saja), हथिगवाँ (Hathigavan), खिदिरपुर (Khidirpur), डीहा (Deeha), नौबस्ता (Naubasta), परसीपुर (Parsipur), भदसिव परानुपुर (Bhadsiv Paranupur), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पहाड़पुर (Pahadpur), जमेठी (Jamethi), बेंती (Benti), बनेमाउ (Banemau), सहावपुर (Sahavpur), बछरौली (Bachhrauli), मलाकारजाकपुर (Malakarjakpur) समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्ता दल (Jansatta Dal) के दबंगो द्वारा बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) के ज़रिए फर्जी वोटिंग हो रही है।
UP विधानसभा चुनाव में इस बार 300 का आँकड़ा पार कर BJP फिर से बनाएगी सरकार, सिद्धार्थ नाथ सिंह का बड़ा बयान
संज्ञान ले चुनाव आयोग। तत्काल सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करें सुनिश्चित।’ सपा ने राजा भैया की पार्टी पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन (District administration) तत्काल संज्ञान लें।’ इसके अलावा बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं।
UP विधानसभा चुनाव के चलते अयोध्या पहुँचे अखिलेश यादव, हनुमान गढ़ी का दर्शन कर माँगा जीत का आशीर्वाद
बता दें कि साल 1993 से राजा भैया कुंडा से निर्दलीय उम्मीदवार (independent candidate) के तौर पर लगातार जीत रहे हैं। इस बार वे अपनी पार्टी जनसत्ता दल से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं। 20 साल बाद सपा ने उनके खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है। सपा ने जिस गुलशन यादव को उम्मीदवार बनाया है वो एक समय राजा भैया के करीबी थे। रघुराज प्रताप सिंह सपा और बीजेपी सरकार (BJP government) में भी मंत्री रह चुके हैं।