ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने लगाया EVM ख़राब होने का आरोप, BJP की जीत का किया दावा…..

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के सातवें और अंतिम चरण के मतदान (voting) के बीच, उत्तर प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने आरोप (allegation) लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को जानबूझकर बंद रखा गया था। मालदहिया (Maldahia), वाराणसी (Varanasi) के एक बूथ (booth) पर मतदान में 40 मिनट की देरी हुई।

मल्हनी चुनाव यात्रा : चाचा ने कही ऐसी बात की सब हँसते हँसते लोट पोट हो गए !!

जायसवाल वाराणसी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र (North Constituency) से भाजपा के उम्मीदवार (BJP Candidate) हैं। वह अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ यहाँ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (Rajkiya Kanya Inter College) में वोट (vote) डालने आए थे। बता दें कि वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव (election) लड़ रहे यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि हम वाराणसी में सभी सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 350 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।

जौनपुर : मल्हनी के मुसलमान मल्हनी में किसको बनाना रहे अपना विधायक,क्या बदलेगा मल्हनी का समीकरण!

चुनाव के इस अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (Tourism Minister Neelkanth Tiwari) (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (Anil Rajbhar) (शिवपुर-वाराणसी) (Shivpur-Varanasi), गिरीश यादव (Girish Yadav) (जौनपुर) (Jaunpur) और रमाशंकर पटेल (Ramashankar Patel) (मड़िहान-मिर्जापुर) (Mirzapur) शामिल हैं।

Ukraine में फँसी जौनपुर के कुद्दूपुर की एक छात्रा , माता-पिता ने लगाई PM मोदी से मदद की गुहार