करहल सीट से अखिलेश यादव बनाए हुए हैं मजबूत बढ़त, 12000 वोटों से चल रहे हैं आगे
करहल। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) (SAPA) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की करहल सीट (Karhal seat) से मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों (statistics) के मुताबिक, शुरुआती चरणों में करहल सीट से अखिलेश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya JanataParty) (भाजपा) (BJP) के एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) से 12000 वोट से अधिक से आगे चल रहे हैं। अखिलेश पहली बार विधानसभा का चुनाव (election) लड़ रहे हैं।
रूझानों के अनुसार BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, जानें क्या है सपा का हाल..??
राज्य की अयोध्या सीट (Ayodhya seat) से भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश (Ved Prakash) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के तेज नारायण (Tej Narayan) से करीब 2000 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं मथुरा विधानसभा (Mathura Assembly) क्षेत्र में भाजपा के श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) से 3948 मतों (votes) से आगे चल रहे हैं।