लगातार एक कार्यकाल पूरा कर दूसरी बार शपथ लेने वाले छठे CM हैं योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अगर दोबारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पद पर काबिज होते हैं तो लगातार एक कार्यकाल पूरा कर दूसरी बार शपथ (oath) लेने वाले वे नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari) के बाद छठे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले हेमवती नन्दन बहुगुणा (Hemwanti Nandan Bahuguna), चन्द्रभानु गुप्त (Chandrabhanu Gupta), डॉ. सम्पूर्णानन्द (Dr. Sampoornanand) और गोविंद वल्लभ पंत (Govind Vallabh Pant) ने लगातार दो-दो बार अपना कार्यकाल पूरा किया था।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों को दी सख़्त चेतावनी, कहा अगर माँस की दुकानें खुली तो ख़ैर नहीं
पिछले रिकार्डों (records) को देखें तो अलग-अलग समय पर दो बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्रियों में मायावती (Mayavati) के अलावा मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एवं कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का नाम भी शामिल है। यही नहीं प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी ऐसे मुख्यमंत्रियों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने लम्बे समय बाद मुख्यमंत्री के रूप में पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया है।
लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा योगी बाबा के “बुलडोज़र” का क्रेज़, फैन्स अब बनवा रहे इसका टैटू
पंडित गोविन्द वल्लभ पंत तीन बार तो चन्द्रभानु गुप्त, नारायण दत्त तिवारी लगातार दो बार के अलावा अलग-अलग समय पर दो दफा प्रदेश (state) के सीएम (CM) पद पर रहे हैं। इसी प्रकार से मायावती भी अलग-अलग सालों में चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही हैं। लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने वाले पाँच मुख्यमंत्रियों के अलावा योगी को छोड़ पूर्व के कई मुख्यमंत्रियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया लेकिन सफ़ल नहीं हुए।