जौनपुर : योग स्वास्थ्य के लिए आवश्यक : डॉ विनय सिंह
जौनपुर : शिक्षक शिक्षा विभाग टी डी कॉलेज जौनपुर द्वारा महाविद्यालय के उमानाथ सूंघ इंडोर स्टेडियम में आयोजित पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा योग स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक आवश्यक है और सभी को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए ।डॉ अजय कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने का सबसे सशक्त माध्यम है इसीलिए आवश्यकता इस बात की है कि भारत के प्राचीनतम विरासत योग को जन-जन तक पहुंचाया जाए और शिक्षक पूर्ण तन्मयता के साथ योग अवश्य करें ।
भोले की नगरी “काशी” पर जमकर चढ़ा होली का ख़ुमार, देखने योग्य है घाटों का नज़ारा
डॉ रीता सिंह ने कहा स्वस्थ रहने के लिए योग्य आवश्यक है डॉ गीता सिंह ने योग का व्यवहारिक प्रशिक्षण सभी को करने पर बल दिया । डॉ सुलेखा सिंह ,डॉ अरविंद कुमार सिंह, श्री सीमांत राय, श्री वैभव सिंह आदि ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया । महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को योग् अभ्यास कराते हुए पतंजलि योग समिति के श्री कुलदीप योगी और श्री जगदीश ने योगाभ्यास के मूल सिद्धांतों को बताते हुए अष्टांग योग, विविध प्रकार की मुद्राओं के साथ कर्मयोग ,ज्ञानयोग ,रोगानुसार आसन व्यायाम ध्यान के साथ य सूर्य नमस्कार, छात्र छात्राओं को क्रियात्मक रूप में समझाया । अंत में डॉ श्रद्धा सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।