ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

तांत्रिक के बहकावे में आकर बच्ची का अपहरण करने वाला व्यक्ति गिरफ़्तार, होली पर बच्ची की बलि देने की थी तैयारी

नोएडा। दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) के सेक्टर 63 में एक तांत्रिक (Tantric) के कहने पर होली (Holi) के शुभ मुहूर्त पर देवताओं को खुश करने के लिए एक व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण (kidnap) कर लिया। ताकि वो उसकी बलि (sacrificial) दे सके। आरोपी ने ये सब इसलिए किया ताकि उसकी शादी जल्द हो सके। हालांकि पुलिस (police) की सक्रियता के कारण बलि देने के लिए अगवा की गई बच्ची को बागपत (Baghpat) से बरामद कर लिया गया।

इस हफ़्ते में किसी भी दिन जारी हो सकता है UPTET का रिज़ल्ट, देखिए कैसे कर सकते हैं चेक..?

इस मामले में दो आरोपियों अपहरणकर्ता (kidnapper) सोनू और वारदात में शामिल उसके जीजा नीटू को दबोच लिया गया है। वहीं तांत्रिक सहित तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। आरोपियों को पकड़ने और बच्ची को सकुशल खोजने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर (police commissioner) आलोक सिंह ने 50 हज़ार का इनाम दिया है। आरोपी सोनू वाल्मीकि और नीटु वाल्मीकि ने सात साल की मासूम का अपहरण बलि देने के लिए किया था।

नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब मासूम बच्ची छिजारसी गाँव में अपने घर के बाहर खेल रही थी। वहीं से उसका अपहरण कर लिया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार टीमें बनाईं। करीब 200 लोगों से बात की गई। इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) लगी। नोएडा सेंट्रल डीसीपी (Noida Central DCP) हरीश चंद्र के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी व्यक्ति बच्ची को अपने साथ ले जाता हुआ नज़र आया।

आगरा में एक डॉक्टर ने मुँह से ऑक्सीज़न देकर नवजात को बचाया, भगवान बनकर बच्ची को दी नई ज़िन्दगी

आरोपी पीड़ित के घर से 100 मीटर दूरी पर रहता था। आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र जगपाल निवासी ग्राम बालेनी और नीटु पुत्र विजा निवासी ग्राम किशनपुर की गई है। पुलिस के अनुसार, बच्ची को लेकर सोनू अपनी बहन के घर खामपुर (Khampur), बागपत गया था।

यहाँ से ही बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है। पूछताछ (inquiry) में सोनू वाल्मीकि ने बताया कि उसकी शादी (marriage) नहीं हो रही थी। इस कारण नजदीकी रिश्तेदार तांत्रिक सतेन्द्र बागपत द्वारा बताया गया कि होली के शुभ मुहुर्त पर देवताओं को खुश करने के लिए एक बच्चे की बलि देनी होगी, तभी शादी हो सकेगी। इस कारण आरोपी सोनू वाल्मीकि ने नीटू की सहायता से बच्ची का अपहरण किया था। मामले में तांत्रिक अभियुक्त सतेन्द्र व अन्य सहयोगी परिजन रेखा वाल्मीकि एवं वर्षा वाल्मीकि अभी फ़रार हैं।