ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीएम मोदी का सपना हुआ साकार, गोरखपुर से कानपुर और काशी के लिए शुरू हुई उड़ान सेवा

उत्तर प्रदेश। गोरखपुर (Gorakhpur) से कानपुर (Kanpur) और काशी (Kashi) के लिए उड़ान सेवा (flight service) रविवार से शुरू हो गई। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को उड़ान योजना के तहत इंटर स्टेट फ्लाइट गोरखपुर (Inter state flight Gorakhpur) से वाराणसी (Varanasi) का शुभारंभ किया।

एडीआर ने शनिवार को जारी की हैरान करने वाली रिपोर्ट, UP के 45 नए मंत्रियों में से 22 पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले

सरकार (government) ने गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट्स की व्यवस्था की है। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत यह सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी विमानन कंपनी स्पाइस जेट (Spice jet) को मिली है। दोनों शहरों तक पहुँचने में 20-25 मिनट लगेंगे। दोनों फ्लाइट्स की लगभग 90 फीसदी सीटें बुक हो चुकी हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने 27 मार्च से 29 अक्तूबर तक अपना समर शेड्यूल (summer schedule) जारी कर दिया है।

CM योगी का अधिकारियों को सख़्त आदेश, अब हर गाँव में सप्ताह में एक दिन मनाया जाएगा “गाँव दिवस