ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गोरखपुर से BJP के सांसद रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई का हुआ निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गोरखपुर (Gorakhpur) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के सांसद (Member of parliament) और बालीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्‍ला (Ravi Kishan Shukla) के बड़े भाई रमेश किशन शुक्‍ला का आज यानी बुधवार को निधन (death) हो गया।

52 वर्षीय रमेश किशन कैंसर (Cancer) सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS hospital) अस्पताल में उनका इलाज (treatment) चल रहा था, जहाँ उन्होंने आज दोपहर दम तोड़ दिया। रवि किशन के भाई रमेश मूल रूप से जौनपुर (Jaunpur) जिले में केराकत (Kerakat) कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गाँव के निवासी हैं। उनका शव आज दिल्ली से वाराणसी (Varanasi) लाया जाएगा,

UP बोर्ड एग्ज़ाम में इंटरमीडिएट इंग्लिश के पेपर लीक मामले पर अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर बोला धावा

जहाँ गंगा घाट (Ganga ghat) पर ही उनका अंतिम संस्कार (funeral) किया जाएगा। रमेश शुक्ला अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। वह कुछ समय से उच्च रक्तचाप (high blood pressure), किडनी (kidney) और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। पिछले काफी दिनों से एम्‍स में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।